पुरुषोत्तम चतुर्वेदी की रिपोर्ट

पर्यावरण एवं उपभोक्ता संरक्षण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव प्रकाश सिंह को उपलब्ध कराएं।
वाराणसी । सरकारी जमीनों पर भूमाफियाओं द्वारा कब्जा करने के सम्बन्ध में केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जिलाधिकारी वाराणसी को पत्र के जरिये निर्देश जारी किया गया है । जिसमे प्रभागीय प्रमुख एन के गुप्ता द्वारा कहा गया है कि सरकारी स्वामित्व वाली जमीनों पर प्रशासनिक अधिकारियों तथा पुलिस अधिकारियों की मिलीभगत एवं साजिश करके कब्जा करवाकर पर्यावरण के साथ हरित पट्टिका विस्तार में अवरोध किया जा रहा है । जारी पत्र में कहा गया है उक्त मामले के संबंध में जिला अधिकारी को माफियाओं के संबंध में जांच आख्या पर्यावरण एवं उपभोक्ता संरक्षण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव प्रकाश सिंह को देते हुए एक प्रति स्वयं को भेजने का निर्देश दिया गया है।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal