
बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
लगातार हो रहे खनन में वन विभाग की भी संलिप्तता।
बभनी। उत्तर प्रदेश-छत्तीसगढ़ सीमा को जोड़ने वाली बभनी थाना क्षेत्र के सागोबांध में पांगन नदी में अवैध खनन का धंधा जोरों पर चल रहा है जो ग्रामीणों के लाख प्रयास के बावजूद भी रुकने का नाम नहीं ले रहा है लगातार चल रहे खनन से ग्रामीणों का चलना भी दूभर हो गया है सभी संपर्क मार्ग गड्ढों में तब्दील हो रहे हैं जिससे सैकड़ों एकड़ जमीन बर्बाद होने के कारण भारी मात्रा में राजस्व की छती हो रही है। भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष सुधीर पांडेय ने बताया कि अवैध खनन को लेकर वन विभाग की भी संलिप्तता देखने को मिल रही है दर्जनों संपर्क मार्ग गड्ढों में तब्दील हो रहे हैं सैकड़ों एकड़ के क्षेत्र में फैली जमीन बर्बाद हो रही है जब ग्रामीण मना करने के लिए बालू साईड पर जाते हैं तो पैंतीस-चालीस की

संख्या में लोग लाठी-डंडा व अन्य हथियारों के साथ मारपीट के लिए उतर जाते हैं इसके लिए हम सभी ग्रामीणों की सहायता से पूरी लडा़ई लड़कर अवैध खनन को रोकने में कामयाब होंगे।जब इस संबंध में खनन अधिकारी सोनभद्र से संपर्क किया गया तो उन्होंने मामले को नजरंदाज करते हुए कहा कि हमारे क्षेत्र में जहां भी खनन हो रहा है हमें खननकर्ताओं का नाम व डिटेल उपलब्ध कराएं हम उन सभी पर मुकदमा दर्ज कराएंगे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal