राममंदिर शिलान्यास के अवसर विश्व हिंदू परिषद/बजरंग दल ने किया विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन

रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) बुधवार को बेड़ियां हनुमान मंदिर के परिसर में महंत श्री मदन गोपाल दास जी के सानिध्य में तथा आचार्य श्री सुदर्शन जी की उपस्थिति में राम जन्मभूमि आयोध्या में राम लला के मंदिर निर्माण हेतु भारत के यशश्वी प्रधान मंत्री के द्वारा भूमि पूजन व शिलान्यास के कार्यक्रम के शुभ अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद्/ बजरंग दल प्रखण्ड बीजपुर के कार्यकर्ताओं व ग्रामवासी भक्तों के द्वारा श्री हनुमान चालीसा पाठ एवं श्री राम भजन – कीर्तन का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ किया गया, तत्पश्चात पूरे बीजपुर परिक्षेत्र में शवा कुंतल मिष्ठान वितरण किया गया। इसी के साथ सायं काल 07 बजे महाआरती एवं भव्य दीपोत्सव

बीजपुर प्रखण्ड के हनुमान मंदिर, दुदहिया मंदिर, एनटीपीसी आवासीय परिसर के शिव मंदिर, सिरसोती शिव मंदिर, अजीरेश्वर महादेव मंदिर जरहा तथा समस्त मठ मंदिरों में होना सुनिश्चित किया गया है । उपरोक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला धर्माचार्य संपर्क प्रमुख उपेन्द्र प्रताप सिंह जी , जिला समरसता प्रमुख यशवंत सिंह , जिला सहसंयोजक संदीप गुप्ता एव प्रखंड अध्यक्ष संजय गुप्ता, कार्यअध्यक्ष श्री रंजय सिंह , सत्संग प्रमुख संदीप उपाध्याय , प्रखण्ड बलोपासना प्रमुख संतोष गुप्ता ,नगर मिलन प्रमुख गणेश पटेल , नगर सुरक्षा मंत्री पंकज चौबे , नगर मंत्री चंदन गुप्ता , नगर सत्संग प्रमुख नीरज

गुप्ता ,खंड संयोजक राम जी , रामभजन सिंह,रितिक चौबे , शेरा पनिका , धर्मेन्द्र गुप्ता के साथ भारी संख्या में कार्यकर्ता व भक्तगण उपस्थित रहे।

Translate »