कार्ड धारकों में आक्रोश ,भाजपा नेताओं की टीम पहुंची गांव में

बीजपुर(सोनभद्र): विगत 1 सप्ताह से म्योरपुर ब्लॉक के रजमिलान ग्राम पंचायत में रिटेलर के विरुद्ध लगातार हो रहे प्रदर्शन एवं शिकायतों के बाद भी जिले का आपूर्ति विभाग का कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा लेकिन सोशल मीडिया मे विरोध प्रदर्शन का मामला छा जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को गांव में कैंप कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना l भाजपा के शक्ति नगर मंडल उपाध्यक्ष श्याम कार्तिक दुबे के नेतृत्व में 4 सदस्यों की टीम ने रजमिलान गांव में सैकड़ों कार्ड धारकों का बयान दर्ज किया गया l भाजपा नेता ईश्वरी प्रसाद ,ओम प्रकाश ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पूरी तरह से सही पाई गई l गांव में रिटेलर द्वारा राशन कार्ड धारकों के साथ गाली गलौज मारपीट और राशन वितरण मेंअधिक पैसे लेने एवं माप तौल में भी हेराफेरी करने जैसे आरोपों को सैकड़ों राशन कार्ड धारकों द्वारा सही बताते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग किया गया l मंडल उपाध्यक्ष श्याम कार्तिक ने बताया कि मामले की पूरी रिपोर्ट भाजपा जिलाध्यक्ष को सौंपी जाएगी और राशन कार्ड धारकों के साथ न्याय कराया जाएगा lदो युवकों की रिटेलर कर चुका है पिटाई………….रजमिलान ग्राम पंचायत के राशन कार्ड धारकों का आरोप है कि रिटेलर द्वारा सिर्फ गाली गलौज ही नहीं किया जाता बल्कि मनमानी का विरोध करने पर मारपीट भी किया जाता है l कार्ड धारको ने बताया कि रिटेलर और उसके भाई द्वारा कुछ महीनों पहले सुरेश की पिटाई किया गया और 10 दिन पहले किशुन कन्हैया को मारा पीटा गया था l दोनों मामले थाने तक भी पहुंचे थे लेकिन रिटेलर के विरुद्ध आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई lअजीबोगरीब बयान देते हैं आपूर्ति निरीक्षक…….. भाजपा नेताओं ने बताया कि इस मामले में जब आपूर्ति निरीक्षक से बात हुई तो उन्होंने कहा कि त्यौहार मनाऊं या जांच करने जाऊं,जब तक ग्राम प्रधान सील मोहर मार कर शिकायत पत्र नहीं देंगे तब तक जांच नहीं करूंगा l आपूर्ति निरीक्षक ने यह भी बताया की जमीनी विवाद में रिटेलर की फर्जी शिकायत कर लोग उसको फसा रहे हैं lमुख्यमंत्री पोर्टल पर ग्रामीणों ने किया शिकायत……. रिटेलर की मनमानी से त्रस्त राशन कार्ड धारकों ने सोमवार को मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी पोर्टल पर शिकायती पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग किया हैl

Translate »