रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) पुलिस अधीक्षक सोनभद्र आशीष श्रीवास्तव के दिशा निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक श्याम बहादुर यादव की अगुवाई में सोमवार को बीजपुर थाने में रक्षासूत्र दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में गरीब,असहाय एवं वंचित व्यक्तियों को साइकिल, सोलर लैम्प,वाद्ययंत्र के
रूप में सहायतार्थ सामग्री देकर रक्षासूत्र बांध मिठाई खिलाकर उन्हें पुलिस और पब्लिक के बीच अच्छा सामंजस्य बनाने की पहल की गई। प्रभारी निरीक्षक श्री यादव ने कहा कि जनपद के सभी थानों पर इस तरह का कार्यक्रम आयोजित गया है ।
आयोजित कार्यक्रम का उद्देश्य पुलिस का अपने क्षेत्र के ग्रामवासियों से अच्छा तालमेल बढ़ाया जा सके जिससे पुलिस और पब्लिक के बीच बेहतर सम्बन्ध स्थापित हो सके। इस मौके पर उपनिरीक्षक संतोष कुमार सिंह, चंद्रशेखर सिंह,रास बिहारी यादव,ग्राम प्रधान डोडहर भागीरथी वैश्य, महुली मेवालाल, बद्री प्रसाद के अलावा क्षेत्र के सम्भ्रान्त जन एवं थाने के समस्त पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal