म्योरपुर पुलिस ने रक्षाबंधन त्योहार को लेकर कस्बे में किया फुट पेट्रोलिंग

पंकज सिंह@sncurjanchal

बिना मास्क पहने न करे दुकानदारी सोशल डिस्टेंसिंग का करे पालन उक्त बातें म्योरपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने रविवार को कस्बे में फुट पेट्रोलिंग करने के दौरान कही उन्होंने ने कहा कि मिठाई विक्रेता तथा राखी विक्रेता खास कर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ करे दुकानदारी उन्होंने कहा कि कोविंड 19 कोरोना महामारी अब गांव में भी अपना पैर तेजी से पसार रही है इसलिए सतर्क रहें तथा नियमों का पालन अवश्य करें

दुकानदार सैनिटाइजर अपने दुकान पर जरूर रखे तथा भीड़ न लगने दे कहा कि दुकानदारी के साथ साथ संदिग्ध व्यक्तियों पर भी आप नजर रखें यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखता है तो तुरंत म्योरपुर थाने को सूचित करें पुलिस मौके पर पहुंच तो त्वरित कार्रवाई करेगी कहा कि अराजकता फैलाने वालों की जगह जेल में होगी रक्षाबंधन त्यौहार को आपसी भाई चारे के साथ मनाएं इस दौरान हमराही भारत यादव,लाल बाहादुर,अश्वनी राय,आशीष पटेल,प्रवीण राय, आशीष पटेल,देवकरन राजपूत,रविन्द्र राजपूत मय फोर्स मौजूद रहे।

Translate »