
—जरहां ग्राम पंचायत में मनरेगा में फर्जी मस्टररोल का मामला l
बीजपुर(सोनभद्र): म्योरपुर ब्लॉक के जरहा ग्राम पंचायत में मनरेगा योजना में फर्जी मस्टररोल भर लाखों रुपए की हेराफेरी का मामला सामने आने पर ग्रामीणों में व्यापक आक्रोश व्याप्त है l फर्जी मस्टर रोल भरकर ग्राम पंचायत के क्षेत्र पंचायत सदस्य और उसके परिजनों को लाभ पहुंचाए जाने के फर्जीवाड़े में ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से तत्काल कार्यवाही की मांग किया है l ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम पंचायत मे मनरेगा योजना के तहत कराए गए कार्यों में रोजगार सहायक और तकनीकी सहायक के मिलीभगत से गांव के क्षेत्र पंचायत सदस्य मुन्नालाल और उसके घर वालों का नाम मस्टर रोल में डालकर पैसा खाते में भेज कर सरकारी धन की बंदरबांट की गई है l ग्रामीणों का कहना है कि सरकार ग्रामीण मजदूरों के लिए सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन कर रही है लेकिन उसका लाभ बिचौलियों द्वारा हेरा फेरी कर सेठ साहूकारों को दिलाया जा रहा है l मस्टर रोल में ऐसे लोगों का भी नाम शामिल है जो बड़े-बड़े सेठ महाजन है और अपने दुकानों पर बैठकर व्यवसाय करते हैं ऐसे में मौके पर बिना काम किए ही लाखों रुपए का घोटाला किया गया है ,और पात्र मजदूर रोजगार काम के लिए दरबदर भटक रहा है l

वर्ष 2019 से ही फर्जी मस्टर रोल भरकर किया गया घोटाला………….
ग्रामीण रामनरेश ,राम सजीवन ,कौशल्या , संतोष कुमार आदि द्वारा उच्चाधिकारियों को प्रेषित शिकायती पत्र में अवगत कराते हुए बताया कि के मस्टररोल फर्जीवाड़ा 2019 से ही किया जा रहा है l ग्राम पंचायत में सतनारायण के घर से रामचंद्र के घर तक , विद्यासागर के घर से राम मनोहर के घर तक,
राम गणेश के घर से रामाधार के घर तक , लाल साह के घर से नदी तक बने संपर्क मार्गो में और राम अवध के घर के पास बावली मरम्मत जैसे कराए गए कार्यों में क्षेत्र पंचायत सदस्य मुन्नालाल और उनके घर वालों का नाम दर्जनों बार मास्टर रोल में चढ़ाकर रोजगार सेवक द्वारा क्षेत्र पंचायत सदस्य को लाभ पहुंचाया गया l जबकि काम करने के इच्छुक मजदूर काम ना मिलने की वजह से गांव से पलायन करते रहे l ग्रामीणों के अनुसार मनरेगा योजना में कराए गए कार्य और मस्टररोल की जांच कराई जाए तो और भी कई ऐसे नाम सामने आएंगे
जो पूरी तरह से फर्जी ढंग से चढ़ाए गए हैं l
इस संबंध में खंड विकास अधिकारी खंड विकास अधिकारी प्रदीप कुमार पांडे ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में नहीं आया है l उन्होंने कहा अगर ऐसा है तो गंभीर मामला है वह मामले की जांच स्वयं करेंगे और दोषी पाए जाने पर तत्काल कार्रवाई करेंगे l
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal