मृतक जफर हुसैन सहित 5 की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव।

समर जायसवाल-

कोरोना से संक्रमित दुद्धी में पहली मौत,हड़कंप।

दुद्धी/ सोनभद्र| स्थानीय क़स्बे के निवासी मृतक एक युवक समेत रजखड़ गांव के तीन लोगों व रजखड़ में ही कोटा से ससुराल आये कुल 5 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने से पूरे क़स्बे में सनसनी फैल गयी।दुद्धी में क़स्बे के वार्ड नं 6 निवासी बीड़ी पत्ता कारोबारी की दो दिन पूर्व मृत्यु के उपरांत आज कोरोना जांच की रिपोर्ट पॉज़िटिव आने से क़स्बे में सनसनी फैल गयी।मृतक की रिपोर्ट बीएचयू में ली गयी थी जब परिजन बिगड़ी हालत में उन्हें बीएचयू ले गए थे।कि वहां 30 जुलाई को भोर में उन्होंने दम तोड़ दिया था।
दुद्धी के कोरोना जांच में आये पॉज़िटिव रिपोर्ट में जयप्रकाश 65 पुत्र शोभनाथ पेशे से किसान है जो रजखड़ गांव के निवासी है।अमर कुमार पुत्र अशोक निवासी रजखड़ 5 वर्षीय बालक है। जबकि सूची में 3 वर्ष अंकित है और नाम समर है । ग्राम प्रधान विंध्याचल प्रसाद ने बताया कि जीतू 40 वर्षीय पुत्र रामकुमार जो सिलाई का काम करता है। जबकि सूची में उसकी उम्र 10 वर्ष अंकित है।वहीं कोटा निवासी कृष्णा 50 वर्ष पुत्र उदयराज अपने ससुराल रजखड़ आये थे जिन्होंने दुद्धी में जांच कराई थी उनकी भी रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है।वहीं दुद्धी क़स्बा के वार्ड 6 निवासी जफर हुसैन 49 वर्ष पुत्र स्वर्गीय सम्मद हुसैन उर्फ बाबू मियां की दो दिनों पूर्व तबियत बिगड़ी थी,जिनका उपचार चिकित्सक शाह आलम ने करके बीएचयू रेफर किया था लेकिन परिजन 29 जुलाई को बीएचयू ना ले जाकर रेनुकूट में डॉ निररुल्लाह से उपचार कराया था ,जहाँ से हालत बिगड़ने पर बीएचयू ले गए था।जहां 30 जुलाई के भोर में दम तोड़ दिया।जानकारी के मुताबिक मृतक का सुगर बढ़ गया था ,सांस फूल रहा था।उधर सूत्रों ने बताया कि 30 जुलाई को मृतक के मिट्टी कार्यक्रम सौ सवा सौ लोग कब्रिस्तान गए थे।प्रबुद्ध वर्ग के लोगों व दुद्धी व्यापार मण्डल ने ऐसे लोगों को चिन्हित कर कोरोना जांच की मांग की है।साथ ही मृतक के परिजनों की भी जांच की मांग की है।

Translate »