जरहा के सदस्यों की समस्या का निस्तारण न होने पर पहुचे जिलाधिकारी के दरबार

रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) एडीओ पंचायत म्योरपुर एवं जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय द्वारा शिकायतों का निस्तारण न करने के कारण गुरुवार को म्योरपुर ब्लाक के ग्राम सभा जरहा के सदस्यों ने जिला अधिकारी सोनभद्र कार्यालय पर पहुंचकर न्याय की गुहार लगाया गया l भाजपा के मंडल मंत्री ईश्वरी प्रसाद व भाजपा नेता सत्येंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में ग्राम पंचायत सदस्यों ने भाजपा जिला अध्यक्ष अजीत कुमार चौबे से भी मिलकर पूरे मामले से अवगत कराया गया l भाजपा अध्यक्ष श्री चौबे ने उक्त मामले में जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी से वार्ता कर तत्काल कार्यवाही करने के लिए अनुमोदन किया गया lमामला ग्राम प्रधान विहीन ग्राम पंचायत जरहा में 3 सदस्य टीम गठन का है l
ग्राम सभा जरहा के सदस्यों ने बताया कि प्रधान

श्रीराम बियार के शौचालय घोटाले में फंसने के बाद जिलाधिकारी सोनभद्र द्वारा उनका खाता बंद कर के तीन सदस्यीय कमेटी के गठन का आदेश आया था जिसके लिए डीपीआरओ और खण्ड विकास अधिकारी ने ग्राम विकास अधिकारी दीपक सिंह को बैठक करने के लिए आदेशित किया जिसके लिए 23 जुलाई को जरहा पंचायत भवन पर ग्राम विकास अधिकारी दीपक सिंह की अध्यक्षता में सभी सदस्यों की बैठक कर सर्वसम्मति से संतोष कुमार को अध्यक्ष और रमेश तथा तौफीक खान को सदस्य चुना गया । ग्राम पंचायत सदस्यों का आरोप है जिले से जारी सूची में ग्राम सभा की खुली बैठक एवं प्रस्ताव को दरकिनार करते हुए ग्राम पंचायत सदस्य संतोष कुमार के स्थान पर ग्राम पंचायत सदस्य सफीक खान को अध्यक्ष बना दिया गया lजिसके विरोध में मंगलवार को सभी आक्रोशित सदस्यों ने मंगलवार को खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय पहुंचकर एडीओ पंचायत म्योरपुर को पत्र देकर ग्राम पंचायत सदस्यों द्वारा खुली बैठक में पारित 3 सदस्यों की टीम का गठन करा कर विकास कार्य कराने की मांग की है एवं फर्जी काम करने वाले के खिलाफ कार्यवाही की मांग किया गया l

इस संबंध में एडीओ पंचायत म्योरपुर रवि दत्त मिश्रा ने ग्राम पंचायत सदस्यों को यह कह कर बरगला दिया गया कि जिला पंचायत राज अधिकारी सोनभद्र द्वारा अपने विशेषाधिकार का प्रयोग कर सफीक खान को 3 सदस्य समिति का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है l

Translate »