सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं ने मास्क वितरण किया

पिपरी (सोनभद्र)।
शिवानी/आदित्य सोनी
शुक्रवार 31 जुलाई को पिपरी नगर में सपा नेता सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व मे नगर में जरुरतमंदो को मास्क वितरण किया तथा सोशल डिस्टेंस के माध्यम से समाजवादी पार्टी के आवाहन पत्रिका को बांटा गया एवं समाजवादी पार्टी के नीतियों को आवाहन पत्रिका द्वारा जन जन तक पहुचाया गया।इस मौके पर में निवर्तमान विशेष आमंत्रित सदस्य छत्रसभा धीरेन्द्र चौबे,नि.नगर अध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा ताहिर अली,नि.नगर अध्यक्ष मजदूर सभा सन्तोष कुमार सिंह(सब्लू सिंह) व प्रशांत सिंह पिस्टल मौजूद रहे। नगर वासियों ने युवा सपा कार्यकर्ताओं द्वारा कराए जा रहे इस कार्य की खूब सराहना की।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal