दो ट्रकों की आमने सामने टक्कर में एक चालक की मौत

रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) गुरुवार की देर शाम बीजपुर रेणुकूट बस मार्ग पर जरहा गांव के पोथीपाथर में दो ट्रकों की आमने सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई । घटना में दोनों ट्रकों के चालक गंभीर रूप से घायल हैं। ट्रक पर सवार अन्य लोगों को हल्की-फुल्की चोटें आई हैं l प्राप्त जानकारी के अनुसार एनटीपीसी रिहंद नगर से राख लोड कर रेणुकूट की ओर जा रहे ट्रक की सामने से आ रहे खाली ट्रक से जबरदस्त भिड़ंत हो गई । मुख्य बस्ती में ट्रकों की भिड़ंत से धमाकेदार आवाज से पूरी बस्ती गूंज उठी l लोग घरों से बाहर निकलकर तुरंत मौके पर पहुंचकर मामले की सूचना पुलिस को दिया l सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक श्याम बहादुर सिंह द्वारा जेसीबी मशीन मंगाकर ट्रक में फंसे चालकों को बाहर निकलवा कर तत्काल

एनटीपीसी रिहंद चिकित्सालय पहुंचाया गया l गंभीर रूप से घायल ट्रक चालक की पहचान अजीत कुमार सिंह पुत्र अवधेश सिंह निवासी पलामू झारखंड के रूप में की गई l दूसरे ट्रक चालक सूरज यादव की भी हालत गंभीर बताई जा रही हैं l रिहंद चिकित्सालय के चिकित्सकों द्वारा दोनों ट्रक चालकों को रात में ही वाराणसी के लिए रिफर कर दिया गया। अजित कुमार को रेफर के बाद डालटेनगंज बिहार ले जाते समय रास्ते मे मौत हो गई। ट्रकों की भिड़ंत में दोनों ट्रकों के परखच्चे उड़ गए हैं। और उनकी चपेट में आ जाने से एक स्थानीय निवासी मुस्ताफाक खान खान का पैर टूट गया, जिसका इलाज बैढ़न में कराया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की दुर्घटना ओवर स्पीड के कारण ट्रकों के अनियंत्रित हो जाने से हुई।

Translate »