जरहा में तीन सदस्यीय कमेटी के चुनाव से असंतुष्ट सदस्यों ने जिलाधिकारी से लगाई न्याय की गुहार

बीजपुर(सोनभद्र) मंगलवार को ग्राम सभा जरहा के सदस्यों ने खण्ड विकास अधिकारी म्योरपुर से मिलकर कुछ दिन पहले हुए 3 सदस्यों वाली समिति के अध्यक्ष के चुनाव में घोलमाल का आरोप लगाकर तत्काल कार्रवाई की मांग किया है l मामला ग्राम प्रधान विहीन ग्राम पंचायत जरहा में 3 सदस्य टीम गठन का है l
ग्राम सभा जरहा के सदस्यों ने बताया कि प्रधान श्रीराम बियार के शौचालय घोटाले में फंसने के बाद जिलाधिकारी सोनभद्र द्वारा उनका खाता बंद कर के तीन सदस्यीय कमेटी के गठन का आदेश आया था जिसके लिए डीपीआरओ और खण्ड विकासअधिकारी ने ग्राम विकास अधिकारी दीपक सिंह को बैठक करने के लिए आदेशित किया जिसके लिए 23 जुलाई को जरहा पंचायत भवन पर ग्राम विकास अधिकारी दीपक सिंह की अध्यक्षता में सभी सदस्यों की बैठक कर सर्वसम्मति से संतोष कुमार को अध्यक्ष और रमेश तथा तौफीक खान को सदस्य चुना गया । ग्राम पंचायत सदस्यों का आरोप है जिले से जारी सूची में ग्राम सभा की खुली बैठक एवं प्रस्ताव को दरकिनार करते हुए ग्राम पंचायत सदस्य संतोष कुमार के स्थान पर ग्राम पंचायत सदस्य सफीक खान को अध्यक्ष बना दिया गया lजिसके विरोध में मंगलवार को सभी आक्रोशित सदस्यों ने खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय पहुंचकर एडीओ पंचायत म्योरपुर को पत्र देकर ग्राम पंचायत सदस्यों द्वारा खुली बैठक में पारित 3 सदस्यों की टीम का गठन करा कर विकास कार्य कराने की मांग की है एवं फर्जी काम करने वाले के खिलाफ कार्यवाही की मांग किया गया lइस संबंध में एडीओ पंचायत म्योरपुर रवि दत्त मिश्रा ने बताया कि जिला पंचायत राज अधिकारी सोनभद्र द्वारा अपने विशेषाधिकार का प्रयोग कर सफीक खान को 3 सदस्य समिति का अध्यक्ष मनोनीत किया गया ,अब जो भी होगा उन्हीं के कार्यालय से होगा l एडीओ पंचायत ने बताया कि ग्राम पंचायत सदस्यों से प्राप्त शिकायती पत्र को करवाइ हेतु जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय को भेज दिया गया है l इसी क्रम में जब सदस्यों को लगा कि हमलोगों को ब्लॉक पर खण्ड विकास अधिकारी से न्याय नही मिल रहा हैं तो सभी सदस्यगण गुरुवार को जिलाधिकारी सोनभद्र से जाकर मिले और प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई।

Translate »