बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
पाठयोजना और शिक्षण पुर्व तैयारी के साथ शिक्षण कार्य करे शिक्षक -बीईओ
बभनी।विकास खण्ड बभनी के ब्लाक संसाधन केन्द्र अन्तर्गत तैनात शिक्षक शिक्षामित्रों और अनुदेशकों का आन लाईन प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ।प्रतिदिन दो बैचों मे प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ।
राज्य शैक्षिक प्रबंन्ध एव प्रशिक्षण संस्थान (सीमैट )उ प्र प्रयागराज के आदेशानुसार ब्लाक संसाधन केन्द्र बभनी अन्तर्गत तैनात शिक्षक शिक्षामित्र और अनुदेशकों को आनलाइन प्रशिक्षित किया गया।प्रशिक्षण में
शिक्षक ,हस्तपुस्तिका ,आधार शिला,ध्यानाकर्षण, शिक्षण सग्रह पर प्रशिक्षण दिया गया प्रशिक्षण प्रतिदिन दो पालियों मे आयोजित किया गया।प्रशिक्षण प्रथम पाली सुबह 8.30 से 11.30 तक और द्वितीय पाली 2.00 से 5.00 तक दिया गया ।प्रत्येक बैच मे 25 शिक्षको ने प्रतिभाग किया।यह प्रशिक्षण 20 जुलाई से संचालित होकर 30 जुलाई को सम्पन्न हुआ।प्रशिक्षण के दौरान खण्ड शिक्षाधिकारी संजय कुमार ने शिक्षको से अपील किया की प्रशिक्षण उपरांत विद्यालय संचालन व आनलाइन कक्षा शिक्षण मे बच्चो को प्रशिक्षण मे सीखाए गुर को सीखाए।शिक्षक पाठयोजना का निर्माण करे और शिक्षण पुर्व तैयारी की योजना बनाकर शिक्षण कार्य करे। प्रशिक्षण के प्रशिक्षक एआरपी जगरनाथ ,सन्तोष, सहित प्रमोद कुमार ,कृष्ण कुमार, द्वारा दिया गया।