बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
बभनी।रेणुकूट बीजपुर मार्ग के असनहर मे राजासरई गाव निवासी साढे तीन वर्षीय बालिका को पिक अप से धक्का लग गया घायल अवस्था मे परिजन बालिका को लेकर बभनी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुचे जहा चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजासरई गाव निवासी गोलरी पुत्री राधेश्याम बुधवार को रेणुकूट बीजपुर मार्ग के असनहर गाव मे पिक अप से धक्का लग गया और धक्का इतना तेज था कि बच्ची कूछ दूर तक जा गिरी ।पिता राधेश्याम ने बताया कि हैण्ड पम्प से नहा कर मेरी लड़की घर जा रही थी कि तेज रफ्तार से रेनकुट से आ रही पिक अप की चपेट में आ गयी।परिवार के लोग मोटरसाइकिल से अस्पताल पहुचे जहा चिकित्सको ने घायल बालिका को मृत घोषित कर दिया घटना के बाद पिक अप चालक फरार हो गया ।उप निरीक्षक संजय पाल ने बताया कि मृतक बच्ची का शव को पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र भेजा जा रहा है।वही पिक अप की तलाश चल रही है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal