पुरुषोत्तम चतुर्वेदी की रिपोर्ट
वाराणसी पुलिस ने गैगेस्टर एक्ट के अपराधियों की सम्पत्तियों के जब्तीकरण किया।
शातिर अपराधी/गैंगेस्टर राजेन्द्र उपाध्याय पुत्र राधेश्याम उपाध्याय जो हत्या, आगजनी एवं मारपीट जैसे संगीन अपराधो में संलिप्त हैं स्वयं की कुल सम्पत्ति-रु0-54,49,000/- (चौवन लाख, उन्चास हजार रुपये) गैगेस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत जब्तीकरण की कार्यवाही की गयी।
आज दिनांक 28.07.2020 को जिलाधिकारी के आदेशानुसार जिला प्रशासन व वाराणसी पुलिस द्वारा चलाये गये अभियान के क्रम में अपराधी एवं गैगेस्टर एक्ट के अपराधियों की सम्पत्तियों के जब्तीकरण के सापेक्ष चलाये जा रहे अभियान के क्रम प्रभारी निरीक्षक जैतपुरा द्वारा विवेचना के क्रम ज्ञात हुआ कि शातिर अपराधी *राजेन्द्र उपाध्याय पुत्र राधेश्याम उपाध्याय निवासी सी-4/213ए सरायगोवर्धन थाना चेतगंज जनपद वाराणसी* के विरुद्ध वाराणसी के थाना चेतगंज व सिगरा पर एक दर्जन मुकदमें दर्ज है, जो पूर्व में हत्या, आगजनी एवं मारपीट जैसे संगीन अपराध कारित करने के अभ्यस्थ एवं पेशेवर अपराधी है, जिसनें एक गैंग बनाकर आर्थिक एवं भौतिक लाभ के लिए अपराध कारित कर स्वयं के नाम अकूत सम्पत्ति अर्जीत कर ली थी। सम्पत्ति की जब्तीकरण की कार्यवाही करते हुए थाना चेतगंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0 36/2020 धारा 3(1) यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट के अन्तर्गत धारा 14(1) के तहत अभियुक्त राजेन्द्र उपाध्याय पुत्र राधेश्याम उपाध्याय उपरोक्त के नाम जिसकी अनुमानित कीमत 54,49,000 रुपये (चौबन लाख, उन्चास हजार रुपये) है। अर्जीत की गयी सम्पत्ति का जब्तीकरण की कार्यवाही की गयी है।
*जिसका विवरण निम्नवत है:*-
1. वर्ष 2003 में खरीदा गया मकान नं0 सी-4/204 सराय गोवर्धन काली महल थाना चेतगंज वाराणसी। (निर्धारित मूल्य-1.57 लाख रुपये।
2. वर्ष 2003 में खरीदा गया मकान नं0 सी-4/207-1-क सराय गोवर्धन काली महल थाना चेतगंज वाराणसी। (निर्धारित मूल्य-40.09 लाख रुपये)।
3. वर्ष-2012 में खरीदी गयी वाहन संख्या-यू0पी0- 65 बी0जी0-2462 हीरो होण्डा पैशन प्रो (निर्धारित मूल्य-रु0-20,000/-)
4.आ0नं0-106 मकान नं0-4/79 मोहल्ला वाजिदपुर, थाना रामनगर वाराणसी निर्धारित मूल्य-रु0-12.53/- लाख
इस तरह अभियुक्त राजेन्द्र उपाध्याय पुत्र राधेश्याम उपाध्याय निवासी सी-4/213ए सरायगोवर्धन थाना चेतगंज जनपद वाराणसी द्वारा अपराध से अर्जित सम्पत्ति 54,49,000 रुपये को गैंगस्टर की धारा 14(1) के तहत जब्तीकरण की कार्यवाही की गयी।
*नोट:- राजेन्द्र उपाध्याय पुत्र राधेश्याम उपाध्याय वर्तमान समय में जेल में निरुद्ध है।*
*आपराधिक इतिहास राजेन्द्र उपाध्याय पुत्र राधेश्याम उपाध्याय *
1- मु0अ0सं0-372/92 धारा-365/506 भादवि थाना चेतगंज वाराणसी।
2- मु0अ0सं0-119/16 धारा-323/325/504/506 भादवि थाना सिगरा, वाराणसी।
3- मु0अ0सं0-455/16 धारा-504/506 भादवि थाना सिगरा, वाराणसी।
4- मु0अ0सं0-611/17 धारा-323/504/506/120बी भादवि थाना सिगरा।
5- मु0अ0सं0-818/17 धारा-323/392/427/504/506 भादवि थाना सिगरा।
6- मु0अ0सं0-219/17 धारा-323/504/506/354/427/352 भादवि थाना सिगरा।
7- मु0अ0सं0-117/18 धारा-323/392/427/504/506 भादवि थाना सिगरा।
8- मु0अ0सं0-811/18 धारा-436 भादवि थाना सिगरा।
9- मु0अ0सं0-246/19 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट थाना चेतगंज ।
10- मु0अ0सं0-227/19 धारा-302/307/34/504/504/506/120बी/216/201/116 भादवि व 4/25 आर्म्स एक्ट थाना चेतगंज।
11- मु0अ0सं0-413/19 धारा-14/323/506 भादवि थाना सिगरा।
12- मु0अ0सं0-036/20 धारा-3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट थाना सिगरा।
*कार्यवाही करने वाली टीम-*
1- क्षेत्राधिकारी चेतगंज वाराणसी मय टीम
2. एसीएम तृतीय जनपद वाराणसी मय टीम
3. प्रभारी निरीक्षक जैतपुरा मय टीम
4. प्रभारी निरीक्षक चेतगंज मय टीम
5. प्रभारी निरीक्षक रामनगर मय टीम
(