
रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) स्थानीय थाना क्षेत्र के डोडहर गाँव मे मंगलवार को पोल पेंटिंग के दौरान एक श्रमिक बिजली की चपेट में आ गया जिससे वह बुरी तरह से झुलस गया। घायल अवस्था मे साथियों ने एनटीपीसी के धन्वन्तरि अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ उसकी हालत में सुधार की गुंजाइश न देख डॉक्टरों ने अन्यत्र के लिए रेफर कर दिया। खबर के अनुसार कैलास यादव पुत्र लालबहादुर यादव 35 वर्ष निवासी पिंडारी पोल पर चढ़ कर पेंटिंग का कार्य कर रहा था । बताया जाता है कि जिस पोल पर पेंटिंग कर रहा था उस लाइन का सटडाउन लिया गया था लेकिन राज्य सरकार की लाइन भी उसी पोल से लेजाने के कारण उसका सट डाउन नही लिया गया था जिसके कारण उक्त श्रमिक बिजली आते ही हाई बोल्ट करंट की चपेट में आ गया और बुरी तरह से

झुलस गया। आनन फानन में घायल अवस्था मे उसको ध्वन्तरि अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन स्थिति में सुधार न होने के कारण बेहतर इलाज हेतु डॉक्टरों ने अन्यत्र रेफर कर दिया है। खबर लिखे जाने तक पुलिस मेमो के आधार पर जाँच पड़ताल में जुटी है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal