छुट्टा पशु के हमले से एक बृद्ध की मौत

बीजपुर(सोनभद्र) स्थानीय थाना क्षेत्र के बीजपुर पुनर्वास प्रथम में सोमवार को एक बृद्ध को छुट्टा ने मारकर घायल कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार हरदेव प्रसाद पुत्र स्व.कुबेर निवासी उम्र 82 वर्ष बीजपुर पुनर्वास प्रथम सोमवार देर सायं अपने घर के सामने बैठे थे की एक बैल ने आकर पेट पे धक्का मार दिया । तत्काल परिजन एनटीपीसी के धनवंतरी चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां जांच के डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया

Translate »