विहिप बजरंगदल युवामोर्चा समेत अन्य संगठनों ने जिला प्रशासन का किया विरोध।

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)

जुलूस निकाल जय श्री राम के लगाए नारे।

ऐतिहासिक विजयगढ़ किले के पास ध्वस्त की गई मंदिर व मूर्तियों के लिए करेंगे आंदोलन। रविशंकर गुप्ता।

बभनी। थाना के पास शिव मंदिर में विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल भाजपा युवा मोर्चा व अन्य संगठनों के लोगों ने जमकर जिला प्रशासन का विरोध किया और जुलूस निकाल कर जय श्री राम के नारे भी लगाए। विश्व हिन्दू परिषद के के प्रखंड अध्यक्ष रविशंकर गुप्ता ने कहा कि विजयगढ़ किले के समीप महाभारत काल से ही स्थित प्राचीन मंदिर को जिला प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया जो हम सभी के लिए बहुत ही कष्टदायक है जिला प्रशासन के इस मनमानी हरकतों को लेकर हम सभी संगठनों के अंदर काफी आक्रोश है जिला प्रशासन पूर्व की भांति मंदिर को सुव्यवस्थित बनाए अन्यथा हम सभी आंदोलन के लिए मजबूर हो जाएंगे। इसी क्रम में भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष सुधीर पांडेय ने कहा कि जहां हमारी सरकार के द्वारा अयोध्या राम मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है वहीं जिला प्रशासन के द्वारा विजयगढ़ में स्थित अतिप्राचीन मंदिर को तोड़कर खंडहर में तब्दील किया जा रहा है जिसके लिए जिला प्रशासन अपनी हरकतों को छोड़कर पुनः उस मंदिर को सुव्यवस्थित करे और बजरंग बली व गणेशजी की प्रतिमा के साथ राक्षसी व्यवहार न करे अन्यथा की स्थिति में हम सभी धरना देने को मजबूर हो जाएंगे। इस दौरान जिला वलोपासना प्रमुख सूर्यकांत दुबे प्रखंड संरक्षक डॉ. हीरालाल प्रखंड संयोजक उमेश कुमार उपेन्द्र रवानी लालकेश कुशवाहा जितेंद्र जायसवाल समेत अन्य लोग व पुलिस बल के लोग मौजूद रहे।

Translate »