वन विभाग ने अवैध बालू लोड ट्रैक्टर पकड़ा,

रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र)सोमवार की दोपहर में वन क्षेत्र जरहा के लीलाडेवा गांव में ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग द्वारा छापेमारी कर बालू लोड ट्रैक्टर पकड़ गया । ग्रामीणों द्वारा बालू लोड ट्रैक्टर की सूचना वन विभाग एवं पुलिस दोनों को दिया गया लेकिन वन विभाग की टीम मौके पर पहले पहुंच गई l वन क्षेत्राधिकारी जहीर मिर्जा ने बताया कि लीलादेवा के ग्रामीणों द्वारा गांव की नदी में अवैध खनन की सूचना दी गई जिस पर डिप्टी रेंजर मुकुंद लाल मिश्रा , वन दरोगा सरोज कुमार ,फॉरेस्टर प्रकाश दुबे की टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर छापेमारी कर ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया गया l वन विभाग की टीम को आते देखकर चालक ट्रैक्टर को मौके पर छोड़कर फरार हो गया l

रेंजर श्री मिर्जा ने बताया की बालू लोड ट्रैक्टर को अनजानी स्थित वन क्षेत्र कार्यालय जरहा मे खड़ा करा कर वन अधिनियम के तहत मामले की जांच की जा रही है l वन विभाग के समस्त कर्मचारियों को अवैध खनन और परिवहन रोकने के लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं l

Translate »