
रामजियावन गुप्ता?/बीजपुर(सोनभद्र) सोमवार को विश्व हिन्दू परिषद/ बजरंग दल प्रखण्ड बीजपुर की एक बैठक प्रखंड अध्यक्ष संजय गुप्ता के अध्यक्षता मे श्री बेड़िया हनुमान मन्दिर बीजपुर परिसर में कोरोना महामारी के मद्देनजर शोसल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए सम्पन्न हुई। बैठक में रेणुकूट जिले के धर्म प्रसार प्रमुख उपेंद्र प्रताप सिंह एवम् बजरंग दल के जिला सहसंयोजक संदीप गुप्ता ने बताया कि सोनभद्र जिले की धरोहर अति प्राचीन विजयगढ़ दुर्ग पर स्थित प्राचीन भगवान श्री गणेश के मन्दिर मे स्थापित श्री हनुमान जी महाराजा की प्रतिमा एवम् मन्दिर के पास ही स्थित पुजारी जी का आवास सोनभद्रप्रशासन के विधर्मी अधिकारियो द्वारा खंडित कर हिन्दू जन भावना को आहत करने का कार्य किया गया है।

जिसको संगठन के सभी कार्यकर्ता अक्षम्य अपराध मानते हैं। इसलिए हम सभी कार्यकर्ता जिला प्रशासन से तथा उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्य नाथ जी से ये माँग करते है की ऐसे हिन्दू धर्म विरोधी अधिकारियो के खिलाफ कठोर कार्यवाई कर खंडित विग्रह का पुनः स्थापना करवाने तथा पूजारी जी के निवास स्थान को फिर से व्यवस्थित करते हुए ये आश्वस्थ किया जाये कि भविष्य मे ऐसी अमानवीय कृत्य दुबारा से ना हो सके। बैठक में श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।बैठक में मुख्यरूप से प्रखण्ड कार्यकारी अध्यक्ष रंजय सिंह , प्रखण्ड सत्संग प्रमुख संदीप उपाध्याय , प्रखण्ड बलोपासना प्रमुख संतोष गुप्ता , नगर मंत्री चन्दन गुप्ता , नगर सह संयोजक नीरज गुप्ता , नगर सुरक्षा प्रमुख पंकज चौबे , नगर मिलन प्रमुख गणेश पटेल , खण्ड संयोजक रामजी यादव , खण्ड सत्संग प्रमुख राजेश विश्वकर्मा, धर्मेंद्र गुप्ता , विकास मंगला,जसवंत सिंह के साथ साथ विश्व हिंदू परिषद /बजरंग दल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal