बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
शिकायर्ता ने पोर्टल पर की शिकायत को बगैर जांच के ही निपटाने का लगाया आरोप।
बभनी। विकास खंड के बाल विकास परियोजना में व्याप्त भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए चीकूटोला निवासी सुरेश प्रसाद ने विभाग के पत्रावली की मांग की है और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा पोषाहार उठान और वितरण में स्टाक रजिस्टर मिलान की भी मांग की है सुरेश प्रसाद ने आरोप लगाते हुए कहा कि पोषाहार वितरण में मनमानी तरीके से वितरण किया जाता है और बाल विकास परियोजना में बड़ी धांधली की जा रही है जिसकी शिकायत मेरे द्वारा पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराया कि 2010 से जो आंगनबाडियों को जो पोषाहार दिया गया उसमें और मुख्य स्टाक रजिस्टर में अंतर है जिसमें व्यापक पैमाने पर धांधली किया गया है साथ ही पोषाहार में कालाबाजारी भी की जा रही है सुरेश प्रसाद ने वर्ष 2015 में आंगनबाड़ी केंद्र सुंदरी भीसुर गोहणा कोरची शीशटोला और घघरी में वितरित हुए पोषाहार स्टाक रजिस्टर के छायाप्रति का भी मांग किया था।पोर्टल पर सूचना देने के लिए 45000/-रुपए देने की बात दर्ज किया गया था शिकायतकर्ता ने जिलाधिकारी को मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है।
पुराने स्टाक रजिस्टरों का हो सत्यापन।
बभनी। बाल विकास विभाग व आंगनबाड़ी केंद्रों के स्टाक रजिस्टरों का सत्यापन कराने की मांग की है आरोप है कि केंद्रों के स्टाक व बाल विभाग के स्टाक रजिस्टरों में अंतर है जो पोषाहार कालाबाजारी का प्रमाण है लेकिन विभाग पर्दा डालने का प्रयास कर रहा है। इस मामले को लेकर बाल विकास परियोजना प्रभारी सीडीपीओ नीलम श्रीवास्तव ने बताया कि शिकायत पोर्टल पर किया गया था जिसकी जांच कर रिपोर्ट भेंज दिया गया। जहां स्टाक रजिस्टरों की बात है तो उनका सत्यापन भी करा दिया जाएगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal