चार-पांच वर्षो से कुम्भी बन्धी में मगरमच्छ ने जमाया अपना डेरा
पंकज सिंह@sncurjanchal
म्योरपुर रेंज क्षेत्र के गड़िया गांव स्थित कुम्भी बन्धी में शनिवार साय चार बजे बन्धी के किनारे चर रहे बकरी को पानी से निकल विशालकाय मगरमच्छ ने हमला कर पकड़ गहरे पानी मे ले गया जब तक ग्रामीण कुछ कर पाते पानी मे डूबने से मौत हो गयी प्राप्त जानकारी के
अनुसार उक्त गांव निवासी समाज सेवी मनीष यादव पुत्र बृजनंदान यादव ने बताया कि चार पांच वर्षों से इस कुम्भी बांध में मगरमच्छ अपना डेरा जमाया है हम लोग कई बार वन विभाग म्योरपुर कार्यालय पर लिखित में दिया अगले वर्ष वन कर्मी आकर मौका मुआयना कर चले गए ग्रामीणों का आरोप है कि अगर समय रहते वन
विभाग कोई ठोस कदम नही उठाएगा तो भविष्य में कोई बड़ी दुर्धटना से इनकार भी नही किया जा सकता मनीष यादव ने बताया कि उक्त बन्धी से पक्की सड़क गुजरी है जिसे देखते हुए तत्कालीन रेंजर ने दो वाचरो का डिवटी भी लगाया था ग्रामीणों ने क्षेत्रीयवनाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए जल्द से जल्द इस कुम्भी बन्धी से मगरमच्छ को भगाये जाने की मांग की है।