*शहीदों के सपनों को पूरा करने के लिए उनकी सोच को अपनाना होगा:आर के शर्मा।*

-भाकपा कार्यकर्ता ने अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद का जन्मदिवस मना कर किया नमन्।

गुरमा,सोनभद्र।अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद के सपनों का भारत बनाने के लिए देश के नौजवानों,मेहनतकश इंसानों,विद्यार्थियों ,महिलाओं को इन पूंजीवादी एवं हिटलर के नक्शेकदम पर चलने वाली तानाशाह सरकारों के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए जनता को जागरूक करना पड़ेगा।यह बातें भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी एवं खेत मजदूर यूनियन के संयुक्त तत्वावधान में अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद के जन्मदिन पर पार्टी के क्षेत्रीय कार्यालय पर आयोजित एक कार्यक्रम में भाकपा के जिला सचिव कामरेड आर0 के0 शर्मा ने अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद के चित्र पर पुष्प अर्पित करने के बाद अपने बिचार ब्यक्त किए। इस अवसर पर उ0 प्र0 खेत

मजदूर युनियन के नेता कामरेड अमर नाथ सूर्य व कामरेड प्रेम चंद्र गुप्ता ने अपने सम्बोधन में कहा कि आजादी मिलने के बाद भारत की जनता पूर्णतया आजाद नहीं है जनता,शोषण ,उत्पीड़न, महंगाई भ्रष्टाचार से देश का आवाम परेशान हैं लोगो को संगठित होकर जनान्दोलन करना पड़ेगा।मौके पर उपस्थित अखिल भारतीय नौजवान सभा के नेता दिनेश्वर वर्मा आदि लोगों ने आजाद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके बारे में अपने अपने बिचार व्यक्त किये और उन्होनें कहा आज युवाओं के देश में युवा अच्छी शिक्षा और अपने रोजगार के लिए सरकार की गलत नीतियों के चलते दर दर की ठोकर खा रहा है , सरकार सार्वजनिक क्षेत्रों का निजीकरण करने पर आमदा है , यह हम सबके लिए चिंताजनक है।चर्चा करते हुए जोर देकर कहा कि आज कोरोना संकट काल में ही जो अखबरों की रिपोर्ट है अपने जनपद में ही लगभग तीन दर्जन लोग सरकार की गलत नीतियों के चलते अवसाद ,भुखमरी व बेरोजगारी के चलते आत्महत्या कर चुके हैं ।यह क्रांतिकारी शहीदों के देश में गंभीर सवाल है।इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पुरा ख्याल रखते हुए कमला प्रसाद, संजय रावत, विरेन्द्र गोंड,बुद्धि नाथ,राम अधार कोल व फुलवंती आदि मौजूद रहे।

Translate »