
ओम प्रकाश रावत विंढमगंज (सोनभद्र)
विंढमगंज सोनभद्र स्थानीय थाने पर आज थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में पीस कमेटी की बैठक आगामी दिनों में संपन्न होने वाले नागपंचमी का त्यौहार बकरीद,व रक्षाबंधन त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने के क्रम में क्षेत्र के संभ्रांत लोगों के साथ पीसकमेटी की मीटिंग की गई। मीटिंग में थानाध्यक्ष में मौजूद लोगों से किसी प्रकार की कोई समस्या के बाबत पूछताछ किया गया जिसमें दोनों समुदाय के संभ्रांत जनों ने किसी प्रकार की समस्या नहीं होना बताया गया । त्योहार संपन्न करने के संबंध में थानाध्यक्ष ने कहां की कोरोनावायरस के मद्देनजर सरकार के द्वारा निर्गत आदेश निर्देश से सबको भली भांति अवगत अवगत है तथा निर्देशों के अक्षर से पालन में किसी भी तरह की कोई देव धाम नहीं आने चाहिए इस मौके पर अंजुमन इस्लामिया कमेटी के सदर सुहेल खान शाहरुख खान दिनेश प्रसाद यादव उदय जयसवाल प्रेम कुमार नसीम अंसारी अनिल सिद्दीकी नईम खान रमाशंकर उमेश कुमार राजू गुप्ता सहित दर्जनों लोग मौके पर मौजूद थे
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal