अराजकता फैलाने वालों की जगह जेल में होगी प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंहम्योरपुर(पंकज सिंह)-9956353560
म्योरपुर थाना परिसर में गुरुवार को प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक आहूत की गई बैठक में क्षेत्र के संभ्रांतो तथा मुस्लिम समुदाय के लोगों से प्रभारी निरीक्षक ने बकरीद त्यौहार शांति के साथ मनाने का अपील किया तथा मुस्लिम समुदाय के लोगो से बकरीद की नमाज अदा करने के बारे में जानकारी लिया पूर्व ग्राम प्रधान
सरफुद्दीन ने कहा की माहामारी का रूप ले चुकी कोरोना वायरस को देखते हुए हम लोग इस वर्ष बकरीद का त्यौहार अपने-अपने घर पर ही मनाएंगे तथा एक साथ कहि भी ईद की नमाज अदा नही करेंगे सभी की बातों को सुनने के बाद प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि जिले में बढ़ते कोविड 19 का संक्रमण को देखते हुए सोनभद्र पुलिस एकदम सतर्क है उच्चाधिकारियों का आदेश है कि बकरीद का त्यौहार सकुशल संपन्न कराया जाए इसलिए आप बकरीद की नमाज अपने घर पर ही
अदा करें तथा कुर्बानी अपने घर पर ही दे कहा कि ऐसा ना करने पर यदि कहीं कोई समूह में पाया जाता है तो उसके खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी उन्होंने बताया कि इस त्यौहार को आपसी भाईचारे के साथ आप मनाए तथा अराजक तत्वों पर भी ध्यान दें अराजकता फैलाने वालों की जगह जेल में होगी अराजक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर होगी इस दौरान एसआई काशी सिंह कुशवाहा,मिट्ठू प्रसाद,ग्राम प्रधान लालता जायसवाल,राम देव तिवारी,अमरकेश सिंह,सरफुद्दीन सिद्धिक्की,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जमुना यादव,कृष्ण कुमार,ग्राम प्रधान बच्चा लाल,मनीष गुप्ता,सराजुद्दीन, महमूद,दिल बरन सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal