
रामजियावन गुप्ता/बीजपुर (सोनभद्र) थाना क्षेत्र अंतर्गत नेमना चेतवा जंगल मे गुरुवार की सुबह चढ़ाई पर एनटीपीसी रिहंद से राखड़ लोड कर जा रही एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई। गनीमत रहा कि चालक के सूझबूझ से ट्रक खाई में पलटने से बच गयी वर्ना आज बड़ा हादसा हो सकता था। गौरतलब हो कि वर्तमान समय मे गैर जनपदों के लिए दर्जनों ट्रक एनटीपीसी रिहंद पावर प्लांट से ओवर लोड राख लोड कर रात दिन धड़ल्ले से फर्राटा भर रही हैं। अधिक चक्कर लगाने के जद्दोजहद में चालक बेपरवाह हो कर चल रहे हैं। बताया जाता है कि यह ट्रक रिहंद से वाराणसी के लिए सुबह निकली थी इसी बीच चेतवा चढ़ाई पर ओवरलोड के कारण ट्रक चढ़ नही पाई और असन्तुलित हो कर पटरी से नीचे चली गयी । गनीमत रही कि चालक की सूझबूझ से ट्रक वढ्डे में फ़स कर रुक गयी वर्ना गहरी खाई में पलटते ही बड़ा हादसा हो जाता। प्रत्क्षय दर्शियों के अनुसार चालक और खलासी सुरक्षित हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal