स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लिया सैंपल

पिपरी(सोनभद्र)
कोरोना महामारी के नगर एवं जिले में बढ़ते खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की राबर्टसगंज से से आई हुई टीम ने पिपरी नगर पंचायत के रामलीला मैदान पर कुल 100 व्यक्तियों का सैंपल एकत्र किया । जिसे जांच के लिए माइक्रोबायोलॉजी प्रयोगशाला बी एच यू वाराणसी भेजा जाएगा सैंपल लेने से पहले सभी व्यक्तियों से उनकी पहचान पत्र के आधार पर फार्म भरवाया गया जिसमें व्यक्ति की संपूर्ण डिटेल जैसे कि उसे सर्दी जुखाम, खांसी ,बुखार आदि है या नहीं उसका संपूर्ण पत्राचार का पता और मोबाइल नंबर भी फॉर्म में भरवाया गया । जांच करवाने वालों में ज्यादातर नगर पंचायत पिपरी के कर्मचारी, सीआईएसफ के जवान शामिल रहे।जांच टीम में डॉक्टर शैलेंद्र,लैब टेक्नीशियन अमित गुप्ता,फार्मासिस्ट अजाद अहमद,कंपाउंडर शिवम सिंह एवं एंबुलेंस के ड्राइवर भोला प्रसाद मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal