कोविड़ 19 संक्रमण से बचाव हेतु 30 हजार बुजुर्गों को दिया जाएगा काढ़ा-डीएम

सोनभद्र।जिले में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिला प्रशासन 30 हजार बुजुर्गों को काढ़ा पिलाएगा।

यह निर्देश जिलाधिकारी एस राजलिगम ने दिया है। उन्होंने बताया कि सर्विलांस टीम ने पांच से 15 जुलाई तक घर-घर सर्वे कर 60 वर्ष से अधिक आयु के बीमार वृद्धों की सूची बनाई है। इस सूची में 30 हजार लोग शामिल हैं। वैश्विक महामारी कोरोना से वृद्धों को बचाने के लिए काढ़ा दिया जाएगा। वृद्धों तक काढ़ा पहुंचाने का कार्य सर्विलांस टीम के सदस्यों, प्रधान व सचिव को सौंपा गया है। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं युनानी अधिकारी द्वारा उपलब्ध कराई गई सूची के अनुसार 50 व्यक्तियों का काढ़ा बनाने में तुलसी 250 ग्राम, सोंठ (अदरक) 125 ग्राम, दालचीनी 125 ग्राम, काली मिर्च 65 ग्राम, लौंग 65 ग्राम, हल्दी 125 ग्राम व गिलोय 250 ग्राम की जरूरत पड़ेगी। 10 लीटर पानी में उक्त सामग्री उबालकर पांच लीटर शेष रहने पर छानकर पिलाना है। जनपद में कार्यरत 22 राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय के चिकित्साधिकारियों द्वारा अपने विकास खंड रोस्टर बनाकर 15 अगस्त तक काढ़ा देंगे। इसमें खंड विकास अधिकारियों व सहायक विकास अधिकारी पंचायत को सहयोग के लिए लगाया गया है।

Translate »