कर्मा थाने में पीस कमेटी की बैठक संपन्न

करमा/सोनभद्र(वरुण त्रिपाठी)आज कर्मा थाना परिसर में आगामी बकरीद त्योहार के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक हुई जिसमें प्रभारी निरीक्षक सन्तोष कुमार सिंह ने प्रधानों एवं गणमान्य नागरिको से कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क लगाने एवं

सामाजिक दूरी बनाकर रहने पर बल दिया गया उन्होंने कहा कि बकरीद परमश्जिदो में सामुहिक नमाज़ अदा नहीं की जायेगी अपने घरों पर ही कुर्बानी करके त्योहार शान्ति पूर्ण ढग से मनायें अशान्ति फैलाने वालों पर शक्त कार्यवाही की जायेंगी।उक्त अवसर पर इलियास अली, शरीफ, अहमद, मुश्तकीन खाँन ,इन्द्रजीत, अशफाक समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।

Translate »