थाने मे कोरोना पाजिटिव मरीज मिलने के बाद बभनी थाने के पास की दुकानों को कराया गया बन्द।

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)

थाने और पीएसी बैरग को कराया जा रहा सेनेटाइज।

बभनी।बभनी थाना परिसर मे बारह लोगों के कोरोना पाजिटिव मिलने के बाद सभी कोविड के मरीजों को जिला अस्पताल मे आइसोलेशन वार्ड मे भर्ती कराया गया।वही क्षेत्र मे हडकंप मचा हुआ हुआ है।

कोविड 19 के बढ रहे मरीजों से बभनी क्षेत्र के लोग दहसत मे है।17 जुलाई को हुए जाच के दौरान 14 लोगो की रिपोर्ट पाजिटिव आयी है।जिसमे से दस लोग पीएसी के जवान थे ।वही दो.बभनी के पुलिस कर्मि थे।सभी को आइसोलेशन वार्ड मे भर्ती कराया गया।मंगलवार को ऐतिहातन बभनी थाना के समीप चायपान ,बैकिंग सेवा,किराना की दुकान सहित सभी दुकानों को बन्द करा दिया गया।साथ निर्देश दिया गया है कि अग्रीम आदेश तक दुकानों को बन्द रखे साथ ही साफ सफाई करें।

Translate »