हल्की बारिश और सैकड़ो गांवो की बत्ती गुल । तीन दिनों से लोग अंधेरे मे रहने को मजबूर ।

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)

बभनी।बिजली विभाग की आँख मिचौली से बभनी ब्लॉक के दर्जनों गांव के लोग अंधेरे मे रहने को विवश नजर आ रहे है और दूसरी तरफ बरसात के मौसम मे अंधेरे मे कीड़ों मकोड़ों का डर अलग सताता है इस स्थिति मे लोग हैरान व परेशान नजर आ रहे है ।
बताते चले की बभनी विकास खण्ड मे विद्युत व्यवस्था वेपटरी हो चुकी हैं थोड़ी सी भी हल्की बारिश और आँधी से विद्युत व्यवस्था चरमरा जाती है जिससे लोगों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है । बिगत तीन दिनों से बिजली का न आना कही न कहीं बिजली विभाग पर प्रश्न चिन्ह खड़ा हो जाता है कि आखिर कार ग्रामीण अंचलों मे ही क्यों विद्यु व्यवस्था चरमराती है इसके सापेक्ष शहरो नगरीय क्षेत्रो मे ये बदहाली दुर्व्यवस्था क्यो नही है केवल ग्रामीण अंचलों मे ही क्यो । इसके लिए कौन जिम्मेदार हैं सम्बन्धित विभाग के कर्मचारी अधिकारी या बिजली विभाग के ठेकेदार या संविदा कर्मी यह लोगों के समझ के परे है आलम तो यह है कि बहुत से ग्रामीणों का कहना है कि बिजली बिल तो असमय और मनमानी आती है कही कही तो विना कनेक्शन के ही हजारों का बिल गरीब परिवार के लोगों का मिल जाता हैं जिससे उनकी परेशानी और बढ़ जाती है
कहने को तो सोनभद्र जिला पावरहाउस के नाम से जाना जाता है और इस जिले से बहुत सारे जिले जगमगाते है लेकिन यहां अपने जिले के लोग ही हैरान व परेशान नजर आते है और जब भी अधिकारी से इस सम्बंध मे जानकारी ली जाती हैं तो वही पूराना राग तैतीस फेल है भाई साहब बन रहा है यह कहकर अपना पल्ला झाड़ते नजर आते है सबसे बड़ा यक्ष प्रश्न यह बनकर खड़ा है कि आखिर कब तक तैतीस फेल का राग लोग अलापते रहेंगे कोई उसका स्थायी समाधान है कि नही ।यह भविष्य के गर्भ मे छिपा है या सम्बंधित द्वारा पल्ला झाड़ा जाता है बहरहाल ग्रामीण क्षेत्र के लोगो का कहना है हमलोग भी बिजली की आँख मिचौली से आजीज आ चूके है

Translate »