बदहाल विद्युत आपूर्ति को लेकर उपभोगताओं ने किया प्रदर्शन

औरहवा,नधिरा बभनी,बिजपुर उप केंद्र पर 65 घंटे से बिजली नदारत

म्योरपुर(पंकज सिंह)9956353560म्योरपुर और बभनी ब्लॉक के तीन सौ गांवों में पिछले 65 घण्टे से विजली आपूर्ति न होने से खफा ग्रामीणों ने बुधवार की दोपहर हवाईपट्टी तिराहे पर प्रदर्शन कर विभाग के अधिशासी अभियंता के खिलाफ अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि अधिकारी का अपने सहकर्मियों पर अंकुश नही है जिससे विजली आपूर्ति शुचारु रूप से नही मिल पाता।प्रदर्शनकारियों ने कहा कि विभाग के अधिकारी जर्जर तारो को बदल नही रहे है जिससे आये दिन तार टूटने की शिकायत आती है। कहा कि म्योरपुर से लेकर आश्रम,लीलासी,किरविल,आरंगपानी,सांगोबांध मनरु टोला ,देवहार देवकुड़, और बीजपुर तक बभनी ब्लॉक के सभी गांवों में पिछले 65घंटे से बिजली नही है।ऐसे में ग्रामीणों अंचलों से लेकर कस्बे तक लगभग तीन लाख लोगों के घरों में अंधेरा है और लाइट के अभाव में खाना बनाना मुश्किल हो रहा है। ऊपर से सांप बिच्छु का भय बना रहता है। जिलाधिकारी से मांग उठाई की क्षेत्र की विजली आपूर्ति व्यवस्था जल्द सुधार किया जाए।या तो दोनों ब्लॉक के सभी कनेक्शन काट दिए जाएं हम लोग अंधेरे में ही जीना सीख जाए।प्रदर्शन करने वालों में नशिम,मु.अयूब,पंकज ,सुनील केशरी, राम कुमार यादव,राजेन्द्र गुप्ता, नन्हे ,प्रिंस,संदीप, बिट्टू आदि शामिल रहे। मामले को लेकर विजली विभाग के अवर अभियंता टी आर गौतम ने बताया कि मरमत कार्य चल रहा है जल्द विद्युत आपूर्ति बाहाल कर दी जाएगी।

Translate »