प्रयागराज-लवकुश शर्मा
हनुमानगंज:- गाँव में बने सामुदायिक भवन के पास सार्वजनिक शौचालय को बनाये जाने की शिकायत ग्रामीणों ने जिलाधिकारी और मुख्यमंत्री से आनलाइन की है विरोध के बाद भी ग्राम प्रधान अबाध गति से निर्माण कार्य करा रहा है।
विकास खण्ड बहादुरपुर के ग्राम सभा ककरा उपरहार उर्फ तिवारीपुर में शासन द्वारा सार्वजनिक शौचालय आया था जिस ग्राम प्रधान ने हल्का लेखपाल से जमीन चिन्हित करने के लिए कहा,लेखपाल ने जिस जमीन की संस्तुति की उस पर अतिक्रमण होने के कारण निर्माण नहीं हो सका अतिक्रमण हटाने की फजीहत से बचने और वोट बैंक बनाये रखने के लिहाज से सार्वजनिक शौचालय को सामुदायिक भवन के शौचालय से जोड़ने की तरकीब लेखपाल और ग्राम प्रधान ने निकाल ली भविष्य में सामुदायिक भवन उपयोग हेतु रह जायेगा या नहीं बगैर इसकी चिंता किये लेखपाल और ग्राम प्रधान ने तत्काल निर्माण की स्वीकृति दे दी।
ताबड़तोड़ निर्माण कार्य भी इस लाकडाउन में शुरू भी हो गया गाँव के लोगों का आरोप है कि सामुदायिक भवन के साथ सार्वजनिक शौचालय बना देने से सामुदायिक भवन किसी प्रयोग के लायक नहीं रह जायेगा सार्वजनिक शौचालय की दुर्गंध से वहा बैठना मुश्किल हो जायेगा लोगों का यह भी आरोप है कि ग्राम सभा में लगभग बीस वीघा सरकारी भूमि है कहीं भी लेखपाल चिन्हित करके सार्वजनिक शौचालय का निर्माण करा सकता है किन्तु लेखपाल इन सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण करा दिया है साथ ही इन अतिचारियो से सुविधा शुल्क वसूल करता है इस लिए इन अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ लेखपाल कोई कार्यवाही नहीं करना चाहता है गाँव का कोई भी व्यक्ति इस अतिक्रमण के खिलाफ शिकायत भी करता है तो अतिक्रमण करने वालों के पक्ष में भी रिपोर्ट लगा देता है ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि सार्वजनिक शौचालय को सामुदायिक भवन से जोड़ने पर सिर्फ सरकारी धन का दुरूपयोग ही होगा इस सम्बन्ध में गाँव के राजेश भारतीया ने आन लाइन शिकायत जिलाधिकारी प्रयागराज और मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश से की है जिसकी जांच तहसीलदार फूलपुर के पास कार्यवाही हेतु लम्बित है।