रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) नेमना गांव में बकरी चराने के विवाद को लेकर पिछले शनिवार को दो पक्षो में हुई मारपीट में बीजपुर पुलिस ने एनसीआर दर्ज कर चोटिल महिला को मेडिकल कराने जिला अस्पताल भेज दिया। खबर के अनुसार शनिवार को नेमना में दो पक्षो में मारपीट हुई थी जिसमे सोमवार को गीता देवी पत्नी रामविलास ने तहरीर देकर कलावती पत्नी लालचंद और उसकी पुत्री सुदामी के ऊपर मारपीट का आरोप लगाया था। पुलिस ने धारा 323,504 के तहत एनसीआर दर्ज कर जांच में जूट गई और गीता देवी को मेडिकल जांच हेतु नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बीजपुर भेजा जहाँ जांच न हो पाने की वजह से सोमवार को जिला चिकित्सालय के लिए रेफर किया गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal