बिना मास्क लगाए घूमने वालो पर होगी कार्यवाही-मोहम्मद अरसद

रेनुसागर सोनभद्र।कोविड-19 महामारी की जनपद में लगातार रफ्तार बढने के बावजूद भी कुछ लापरवाह लोग अनपरा बाजार,बीना रोड़, सिनेमा रोड, झूलन टाली,ककरी रेनुसागर कोलगेट मार्ग में बीना मास्क घुमते नजर आ रहे हैं जिसको लेकर समय-समय पर मास्क लगाने के लिए स्थानीय पुलिस के द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। चौकी प्रभारी मोहम्मद अरसद प्रभारी के द्वारा सोमवार को पी एस सिस्टम के माध्यम से बताया गया कि घर के बाहर निकलने पर मास्क का प्रयोग जरूर करें एवं दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट व मास्क लगाने के लिए स्थानीय व राहगिरो को जागरूक व जुर्माना की कडी चेतावनी दी गई।

Translate »