मृतक को सांस लेने में दिक्कत होने के कारण जताई जा रही थी कोरोना होने की आशंका
मामला म्योरपुर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत जाम पानी का
पंकज सिंह@sncurjanchal

म्योरपुर थाना के जाम पानी गांव में सांस की समस्या से जूझ रहे युवक की मौत के 18 घंटे बाद रविवार की शाम आधा दर्जन लोगों ने दाह संस्कार किया। गांव के श्री राम के अनुसार 35 वर्षीय त्रिलोकी पाल पेशे से चालक था।और विमारी की हालत में उसे शनिवार को अम्बिकापुर छतीसगढ़ से घर लाया गया था शनिवार की शाम लगभग 8 बजे उसकी सांस लेने में दिक्कत के कारण मौत हो

गयीं मौत के बाद पूरे गांव में मृतक को कोरोना होने की अफवाह फैल गयी जिससे घर वाले भी मृतक को हाथ नही लगा रहे थे न ही कोई पास पड़ोस का साथ नही आया।लोगो को भय था कि मृतक को कॅरोना हो गया था।भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहर लाल ने इसकी जानकारी सी.एच.सी म्योरपुर और जिले के अधिकारियों को इस मामले की जानकारी दी।बाद में पता चला कि युवक किडनी की बीमारी से पीड़ित था रविवार की शाम कुछ रिस्तेदारो ने हिम्मत जुटा शव का दाह संस्कार

किया।अधीक्षक डॉ फ़िरोज आबेदीन ने बताया कि गांव में पी,पी कीट भेजा गया था।पीड़ित को अस्पताल नही लाया गया ऐसे में कुछ कह पाना मुश्किल है।पता चला कि उसे किडनी की समस्या थी फिलहाल गांव के लोग डारे सहमे है। सुरक्षा की दृष्टि से जाम पानी को हॉटस्पॉट एरिया घोषित कर दिया गया है तथा 3 सफाईकर्मियों की रोस्टर के हिसाब से ड्यूटी लगा दी गई है।

एसएनसी ऊर्जांचल आपसे अनुरोध करता है कि घर में ही रहे बहुत ज्यादा जरूरी हो तभी चेहरे पर मास्क लगा घर से निकले
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal