जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक, सोनभद्र द्वारा संयुक्त रूप से एवं समस्त क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने सर्किल/थानों में कोविड-19 वैश्विक महामारी के संक्रमण एवं उससे बचाव हेतु किये गये लॉकडाउन कराया गया शत-प्रतिशत पालन।
आज 19 जुलाई 2020 को कोविड-19 वैश्विक महामारी के संक्रमण एवं उससे बचाव के लिए जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक, सोनभद्र द्वारा संयुक्त रूप से थाना राबर्ट्सगंज क्षेत्रान्तर्गत बढ़ौली चौराहा से होते हुये शीतला मंन्दिर चौराहा तक फ्लैग मार्च करते हुये शासन द्वारा किये गये लॉकडाउन की मानिटरिंग किया गया ।

साथ ही साथ ड्रोन के माध्यम से लॉकडाउन का प्रभावी किर्यान्वयन कराया जा रहा हैं। तत्पश्चात जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक, सोनभद्र द्वारा जिला अस्पताल लोढ़ी, राबर्ट्सगंज का जायजा लिया गया तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये कोरोना मरीज की समस्याओं को सुना गया तथा सम्बन्धित को तत्काल समस्याओं का निदान करने हेतु निर्देश दिया गया। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी नगर, प्रभारी निरीक्षक-राबर्ट्सगंज पर्याप्त पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहें। जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने सर्किल/थानों में कोविड-19 वैश्विक महामारी के संक्रमण एवं उससे बचाव हेतु किये गये लॉकडाउन का शत-प्रतिशत पालन लाउडहेलर व ड्रोन कैमरा के माध्यम किया जा रहा है तथा लोगों को मास्क पहनने एवं अपने-अपने घरों के अंदर रहने की हिदायत दिया गया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal