गुलालझरिया ठेमा नदी में अवैध खनन में लिप्त थे 3 ट्रैक्टर ,एक दबोचा दो फरार।

समर जायसवाल-

दुद्धी। बघाडू रेंज के गुलालझरिया ठेमा नदी से अवैध बालू खनन अक्सर होता रहता है।आज भोर में गश्त के दौरान सूचना पर जैसे ही बघाडू रेंज के रेंजर रूप सिंह नदी में खनन स्थल पहुँचे दो ट्रैक्टरों को ना जाने किसने सूचना दे दी जो फरार हो गए वहीं 1 ट्रैक्टर को रेंजर ने नदी से ही कब्जे में लेकर वन रेंज कार्यालय खड़ा कर सिजिंग की कार्रवाई कर दिए,साथ ही लोकेशन में लगे एक हीरो बाइक की कब्जे में लिया है।रेंजर ने कार्रवाई की पुष्टि करते हुए बताया कि ट्रैक्टर स्वामी दयाशंकर है गाड़ी पर कोई नम्बर अंकित नहीं है।साथ ही बाइक भी बिना नम्बर प्लेट की है।
कार्य मे लगे सूत्र बताते है कि दो ट्रैक्टरों को भागने की सूचना वन विभाग से ही किसी ने दे दी।

Translate »