प्रयागराज-लवकुश शर्मा
प्रयागराज : थाने के टॉप टेन अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पुलिस ने ऑपरेशन बिजली चलाया। इसके तहत वांटेड टॉप टेन अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। इसमें शातिर मुंबई चाइनामैन भी शामिल है। इसी तरह जिले के अन्य थानों में कार्रवाई की गई।
नई बस्ती चौकी इंचार्ज रंजीत सिंह ने बताया कि कीडगंज थाने के टॉप टेन बदमाशों में शामिल धीरेंद्र निषाद उर्फ चाइनामैन को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। चौखंडी कीडगंज का रहने वाला चाइनामैन के खिलाफ 8 मुकदमे दर्ज हैं। वह छेड़खानी और बमबाजी में पहले भी जेल जा चुका है। कुछ साल पहले उसने एक पुलिसकर्मी पर भी बम चलाया था। ऑपरेशन बिजली के तहत पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। उसके पास से चार बम भी मिले थे, जिसे पुलिस ने निष्क्रिय करा दिया। इसी तरह बैरहना चौकी इंचार्ज अमर सिंह परिहार ने फर्जीवाड़ा करने के आरोपी मनोज श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया। मिर्जापुर का रहने वाला मनोज बैरहना में रहता था। हालांकि जांच में पता चला कि उसे कोर्ट से स्टे मिला है। इसके बाद पुलिस ने उसे छोड़ दिया।