दस कोरोना पाज़िटिव केस आने के बाद सैकड़ों पाज़िटिव होने की आंशका।

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)

तीन दिन में सैकड़ों लोगों से मिल चुके कोरोना पाज़िटिव मरीज।

डूमरहर गांव से गाड़ियों में भरकर छत्तीसगढ़ के लिए भेंजे जा रहे मजदूर।

बभनी।थाना क्षेत्र में गुरुवार को दस (कोविड19) पाज़िटिव केस आने के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है स्थानीय लोगों ने बताया कि 13 जुलाई को सेवाकुंज आश्रम से सैंपल भेंजे जाने के बाद भी कुछ कोरोना पाज़िटिव मरीज सैकड़ों लोगों से मिल चुके हैं बाजारों दुकानों बैंकों समेत अन्य जगहों पर उनका आना-जाना लगा रहा इसलिए उनके संपर्क में सैकड़ों लोग आए इसलिए हमारा क्षेत्र असुरक्षित है। बभनी मे अचानक इतनी तादाद मे कोरोना दश्तक देने लोग असुरक्षित महसूस कर रहे है वावजूद इसके लोगों मे जागरूकता नही देखी जा रही है चट्टी चौराहा पर आज दूसरे दिन भी चाय होटलों ढाबो पर लोग इकट्ठा दिख रहे है सोशल डिस्टेंस की परवाह ना करते हुए अपनी आदत से बाज नही आ रहे है बताते चलें कि विकास खंड के डूमरहर गांव से आटो-मैजिकों में भरकर लगातार धान की रोपाई करने के लिए छत्तीसगढ़ के लिए मजदूरों को भेजा जा रहा है मजदूरों के आने-जाने का शिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है जिसके लिए डूमरहर गांव के लोगों ने इसका विरोध करते हुए प्रशासन से इसपर रोक लगाने की मांग की है।और स्थानीय प्रशासन को कड़ाई से निपटना होगा जिससे कि लोग सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए बिना कोई काम के बाहर ना निकले ।

Translate »