समर जायसवाल-

अपने ही दोस्त ने की दोस्त की निर्मम हत्या
दुद्धी- स्थानीय कोतवाली के अंतर्गत रिश्तो को तार-तार कर देने वाली एक हृदय विदारक घटना घटी जिसने पूरे कस्बे के लोगो को हिला कर रख दिया। घटना मंगलवार की रात्रि करीब 11:00 बजे की है जिसमें एक युवक की निर्मम हत्या कर दी गई थी पुलिस ने जब शव को कब्जे में लेकर छानबीन प्रारंभ की तो एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई घटना में पकड़े गए संदिग्ध ने इस हत्या के पूरे राज खोल के रख दिया उसने बताया कि नितेश मेरा मित्र था हम दोनों साथ घूमते फिरते थे। हमें सिगरेट पीने की आदत थी जो मैं घर से चोरी छुपे पीता था परंतु नितेश मेरा सिगरेट पीने का वीडियो चोरी छुपे बना लिया करता था और सिगरेट पीने की बात घर पर बता देने की धमकी देता था। ना बताने के एवज में ब्लैकमेल कर खर्च कराता था एक दो बार उसने घर पर ये बात बता दिया था।जिसपर हमे बहुत मार पड़ी थी। मंगलवार की शाम को उसने फिर से चोरी छुपे मेरी वीडियो सिगरेट पीते बना लिया और हमें दिखा कर खर्च करने के लिए कहने लगा इस पर हमको गुस्सा आ गया फिर हम दोनों रात को डिग्री कॉलेज के पीछे नमकीन का पैकेट लेकर गए जब उससे वह वीडियो डिलीट करने के लिए कहे तो हम दोनों में कुछ लड़ाई झगड़ा होने लगा इसी बीच वहां पडे एक लोहे का पाइप से उसके सर पर मार दिए जिससे वह वहीं गिर गया खून देख कर हम डर गए। इसलिए उसे खींचकर झाड़ियों में रख कर चले गए। उक्त बातें प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह ने वार्ता के दौरान घटनाक्रम के बारे में बताया। बताया कि घटना के समय इस्तेमाल लोहे का पाइप व मोबाइल,सीम, बरामद कर लिया गया है।पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद इसके अन्य पहलुओं पर भी जांच कि जाएगी वही इस हत्या को लेकर कस्बे में तरह-तरह के चर्चाओं का बाजार गर्म है जांच चर्चाओं में था कि इस हत्या क्रम में कुछ और लोग शामिल हो सकते हैं। वही पुलिस इस हत्या के विभिन्न पहलुओं पर भी जांच कर रही है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal