समर जायसवाल-

(दुद्धी)सोनभद्र- कोरोना के संक्रमण से भारतवर्ष के साथ साथ पूरा विश्व गुजर रहा है ।वैसी स्थिति में covid 19 का असर देखने को मिल रहा है।दुद्धी में भी 3 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इस स्थिति में लोगो की जाँच होना आवश्यक है जिनका लगभग किसी ना किसी घर से कार्य को लेकर सम्बन्ध है। दुद्धी नगर पंचायत क्षेत्र में इस समय प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत हजारो आवास बन रहे है जिसमें हजारों मजदूर भी उन आवासों के निर्माण में लगे हुए हैं । कुछ मजदूर बाहर से भी आये हुए हैं ।इनकी जाँच होनी चाहिए ।साथ ही राजगीर मिस्त्री जो अगल बगल के गाँव से आते है ,उनकी भी जाँच आवश्यक है ।भाजपा नेता सुरेन्द्र अग्रहरि ने जिलाधिकारी महोदय से आग्रह किया है कि स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित करे कि डॉक्टरों की टीम द्वारा इनकी जाँच कराया जाए ,इन मजदूरों की जाँच जनहित में आवश्यक है क्योंकि अभी इस क्षेत्र में केवल विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों की जाँच हो रही हैं ,ऐसे मजदूरों की जाँच भी किसी दिवस में होना जरूरी है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal