99.2% अंको के साथ सेन्ट जोसेफ रिहन्द की छात्रा सौम्या भगत ने किया जिला टॉप

रामजियावन गुप्ता/बीजपुर (सोनभद्र) केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 2020 के दशवीं कक्षा का परीक्षाफल बुधवार को जैसे ही नेट पर घोषित हुआ वैसे ही बच्चों के चेहरे पर खुशियां झलकने लगी। परीक्षाफल का परिणाम जानने के लिए साइबर कैफे और मोबाइल पर विद्यार्थियो की होड़ लगी रही । सेन्ट जोसेफ रिहन्द नगर से मिली जानकारी के अनुसार उनके विद्यालय के दशवीं कक्षा का परीक्षाफल शतप्रतिशत रहा।99.2 प्रतिशत अंक अर्जित कर छात्रा सौम्या भगत ने विद्यालय के साथ साथ रिहंदनगर एवं अपने माँ बाप का नाम रोशन किया है। 96.8 प्रतिशत अंक पाने वाले प्रिंस मिश्रा ने अपने विद्यालय में दूसरे स्थान पर रहा । जबकि तीसरे स्थान पर कब्ज़ा ज़माने वाला छात्र सौमाल्या नन्दी को 96.6 प्रतिशत अंक मिला। इस वर्ष दशवीं कक्षा में कुल 49 विद्यार्थी थे जिसमे 10 परीक्षार्थियों ने 90 प्रतिशत से ऊपर अंक हाशिल करने का गौरव प्राप्त किया।केन्द्रीय विद्यालय रिहंदनगर के प्राचार्य एल शाह से मिली जानकारी के अनुसार उनके विद्यालय का रिजल्ट 94.11 प्रतिशत रहा। 95.6% प्रतिशत अंक पाकर उत्कर्ष वर्मा अपने विद्यालय में प्रथम स्थान पर रहे। 93.2प्रतिशत अंक अर्जित करने वाली प्रिया कुमारी अपने विद्यालय में दूसरे स्थान पर रही जबकि 87.4 प्रतिशत अंक लेकर आशा कुमारी व राहुल सिंह तीसरे स्थान पर रहे ।डी ए वी विद्यालय रिहन्द नगर के मीडिया प्रभारी डॉ दिनेश दिनकर ने बताया कि उनके विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत रहा। कुल 73 विद्यार्थियों में परीक्षा में भाग लिया और 08 विद्यार्थियों ने 90% से ऊपर अंक प्राप्त किया।97.6% अंक पाकर मान्या गैंगवार ने अपने विद्यालय में प्रथम स्थान 96.6% अंक पाकर हिमांशु गुप्ता दूसरे एवं 95%के साथ कुमारी स्नेहा तीसरे स्थान पर रही। तीनो विद्यालयों के प्राचार्य सेंट जोसेफ के सुनील नरोना केंद्रीय विद्यालय के एल शाह व डी ए वी विद्यालय के राजकुमार ने उत्कृष्ट परिणाम के लिए सभी विद्यार्थियों,अभिभावकों व शिक्षकों की सराहना की और विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Translate »