कोटवा अस्पताल के निर्माण जांचने पहुंचे परियोजना प्रबंधक,पुरानी ईटों को किन परिस्थितियों में लगायी गयी निर्माण सामग्री की जांच के लिए भेजा सेम्पल।

प्रयागराज – लवकुश शर्मा

कोटवा अस्पताल के निर्माण जांचने पहुंचे परियोजना प्रबंधक।

पुरानी ईटों को किन परिस्थितियों में लगायी गयी निर्माण सामग्री की जांच के लिए भेजा सेम्पल।

हनुमानगंज:- विकास खण्ड बहादुरपुर के कोटवा गांव में हो रहे अस्पताल के निर्माण में घटिया निर्माण सामग्री और पुरानी ईटों के प्रयोग की शिकायत पर परियोजना प्रबंधक आवास एवं विकास परिषद ने मौके पर पहुंच कर जांच की तथा दो कर्मचारियों की देखरेख में निर्माण कराने का निर्देश दिया।

विकास खण्ड बहादुरपुर के कोटवा गांव में हो रहे अस्पताल के निर्माण में पुरानी ईटों के प्रयोग के साथ घटिया निर्माण सामग्री के प्रयोग की शिकायत कोटवा गांव के सुजीत कुमार ने आयुक्त महोदय प्रमुख सचिव,आदि कई जगह शिकायत की साथ ही ग्राम प्रधान के पुत्र राजेन्द्र यादव ने भी शिकायत की साथ ही मीडिया मे भी उक्त मामले को प्रमुखता से छपा कार्य दायी संस्था उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद के उच्चाधिकारियों की कुम्भकर्णी नींद तब जाकर टूटी सप्ताह भर पूर्व विभाग के अवर अभियंता बृज किशोर मणि त्रिपाठी ने निर्माण की खामियों को देखा तथा जांच रिपोर्ट आने तक निर्माण कार्य बन्द रखने का निर्देश दिया उसके बावजूद भी ठेकेदार ने अपनी मनमानी करते हुए निर्माण कार्य जारी रखा मंगलवार को आवास एवं विकास परिषद के परियोजना प्रबंधक अखलाख अहमद मौके पर पहुंच कर निर्माण सामग्री की जांच की परियोजना प्रबंधक ने अवर अभियंता से यह पूछा कि किन परिस्थितियों में पुरानी ईटों का प्रयोग किया गया।

इसका उत्तर अवर अभियंता और ठेकेदार ने नहीं दिया परियोजना प्रबंधक ने यह भी माना कि मौके पर जो ईट मिली उसमें तीस फीसदी ईंट मानक के विपरीत है परियोजना प्रबंधक ने गुणवत्ता परीक्षण के लिए बालू का सेम्पल एम एन आई टी भेजा जांच रिपोर्ट आने तक निर्माण कार्य बन्द रखने का निर्देश अवर अभियंता को दिया,साथ ही निर्माण के समय विभाग के दो कर्मचारियों की तैनाती करने का भी निर्देश परियोजना प्रबंधक ने दिया किसी भी दशा में घटिया निर्माण सामग्री के उपयोग न करने की हिदायत दी साथ ही परिसर से पुरानी ईटों को हटाने का भी निर्देश दिया।

Translate »