
बीजपुर (सोनभद्र ) ‘ सफलता की पैमाइश अर्जित सफलता से नहीं,
उसके लिए किए गए संघर्षों और लक्ष्य प्राप्ति
के विश्वासों से होती है।’- इन्हीं पंक्तियों से
डी ए वी रिहंद के गुरुकुल
ने बारहवीं बोर्ड के विज्ञान, वाणिज्य और आर्ट्स के उन विद्यार्थियों
का अभिनंदन किया है जिन्होंने अपने संघर्ष,परिश्रम और आत्मविश्वास से परीक्षा
में उत्कृष्ट अंक अर्जित कर गुरुकुल, अपने परिवार तथा क्षेत्र को गौरवान्वित
किया है।
मीडिया प्रभारी डॉ. दिनेश
ने बताया कि 12 वीं विज्ञान वर्ग में विद्यालय
के टॉपर अभिषेक
पांडेय ग्रामीण पृष्ठ भूमि
के मेधावी और विनम्र
विद्यार्थी हैं।
बीजपुर में बड़ी मम्मी गीता के साथ रहकर पढ़ाई की और 93.4 प्रतिशत
अंक अर्जित कर यह सिद्ध कर दिया कि उड़ान
पंखों से नहीं, हौसले से होती है। अभिषेक का
लक्ष्य विज्ञान के क्षेत्र में
उच्चाधिकारी बनकर राष्ट्र
की सेवा करना है।
93 प्रतिशत अंक से दूसरे स्थान पर रहे अभिषेक राज तथा 91प्रतिशत अंक से संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे अभिषेक
कुमार श्रीवास्तव और
ध्रुव कुमार भी ग्रामीण
पृष्ठभूमि के विद्यार्थी हैं।
बीजपुर में रहकर पढ़ाई करने वाले
अभिषेक सॉफ्टवेयर इंजीनियर तथा ध्रुव कुमार
चिकित्साधिकारी बनना
चाहते हैं।
94 प्रतिशत अंक से वाणिज्य वर्ग की टॉपर
नम्रता यादव अपने बाबा सेवानिवृत्त एनटीपीसी कर्मी राष्ट्रीय श्रमवीर पुरस्कार विजेता देवनाथ यादव के
के संरक्षण में बीजपुर में
रहकर पढ़ाई कर रही है।
नम्रता ग्रेजुएट के बाद सेना में उच्च ऑफिसर
बनकर राष्ट्र की सेवा करना चाहती है।
93 प्रतिशत अंक से दूसरे
स्थान पर रहे राहुल देव के
पिता समुंद्र सागर शॉप कीपर हैं। ग्रामीण पृष्ठभूमि के राहुल देव का लक्ष्य चार्टर्ड एकाउंटेंट बनना है।
90.4 प्रतिशत अंक से
तीसरे स्थान पर रहने वाले
अभिषेक कुमार पाण्डेय
संवरा के कर्मठ किसान
अंजनी प्रसाद के सुपुत्र हैं।
घर से 35 किलोमीटर दूर
बीजपुर में किराए का कमरा लेकर अध्ययन कर
रहे थे अभिषेक का लक्ष्य सिविल
सर्विस में जाकर राष्ट्र की
सेवा करना है। ग्रामीण पृष्ठभूमि के ही
93 प्रतिशत अंक से बारहवीं आर्ट्स के टॉपर
रामकृष्ण दास एनटीपीसी
कर्मी राम लल्लू के सुपुत्र
हैं। रामकृष्ण का लक्ष्य स्नातक के बाद भारतीय
प्रशासनिक सेवा में जाकर देश की सेवा करना है ।
इसी पृष्ठभूमि के 92.2 प्रतिशत अंक से दूसरे स्थान पर रहे आशुतोष
कुमार वैश विनय कुमार
के सुपुत्र हैं। डोडहर में
रहकर पढ़ाई करने वाले
आशुतोष इलेक्ट्रॉनिक
मीडिया के क्षेत्र में नाम
कमाना चाहते हैं।
91.6 प्रतिशत अंक से
तीसरे स्थान पर रहे मेधावी छात्र आशुतोष कुमार सिंह बखरीहवा
के संभ्रांत नागरिक श्याम
नारायण सिंह के सुपुत्र
हैं। आशुतोष का लक्ष्य
भारतीय प्रशासनिक सेवा
में जाकर राष्ट्र की उल्लेखनीय सेवा करना है।
इसके अतिरिक्त सभी वर्गों में शतप्रतिशत उत्तीर्ण तथा ग्यारह
मेधावी विद्यार्थियों ने नब्बे
प्रतिशत से अधिक अंक और पेंटिंग में नौ विद्यार्थियों ने सौ में सौ अंक लाकर विद्यालय का मान
बढ़ाया है।
प्राचार्य राजकुमार ने सभी
विद्यार्थियों, अभिभावकों
और समर्पित शिक्षकों को
इस उपलब्धि की बधाई देते हुए, परियोजना प्रबंधन के सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया है ।
अभिभावकों ने डीएवी
रिहंद के प्रयासों और उपलब्धि की भूरि भूरि प्रशंसा की है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal