रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा जरहा टोला राजो में पिछले रविवार को जमीनी विवाद में वासिद खान की हत्या के 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया। इसबाबत प्रभारी निरीक्षक श्याम बहादुर यादव ने एक प्रेस नोट जारी कर बताया कि रविवार को ग्राम जरहा के टोला राजो में जमीनी विवाद में हुए खूनी संघर्ष में वासिद खान की हत्या हो गई थी जिसके बाद उनके भाई जाहिर खान ने तहरीर देकर पांच नामजद लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया था । पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव के आदेशानुसार क्षेत्राधिकारी दुद्धी संजय वर्मा की देखरेख में एक गठित टीम आरोपियों की तलाश शुरू कर थी। जिसमे मुखबिर की सूचना पर मिली जानकारी में राजो मस्जिद के तिराहे के पास मंगलवार की सुबह 6:30 बजे पांच आरोपियों में से चार आरोपियों इजरायल खान पुत्र अनवर खान, वाजिफ खान पुत्र इजरायल खान, मुसरकीन खान पुत्र हिदायत खान और अब्दुल समद पुत्र रफीक मोहम्मद निवासी गण जरहा(राजो) को गिरफ्तार कर लिया गया जब थाने लाकर कड़ाई से पूछताछ की गई तो अपना जुर्म कबूल कर लिया अभियुक्त गणो के निशानदेही परआलाकत्ल कुल्हाड़ी वाजिफ खान के पक्के मकान से बरामद किया गया और चारो आरोपियों को धारा 147,148,323 व 304 भा.द.वि. के तहत जेल भेजने की कार्यवाही की गई। गिरफ्तार करनेवाली टीम में प्रभारी निरीक्षक श्याम बहादुर यादव,उपनिरीक्षक चंद्रशेखर सिंह , शेषनाथ मिश्रा , आरक्षी प्रेम प्रकाश, अरविंद कुमार चौरसिया शामिल रहे। बताया गया कि इस घटना में फरार मुख्य अभियुक्त अदउल खान की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जगह जगह दबिश दे रही है जिसके जल्द गिरफ्तार होने की संभावना है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal