पंकज सिंह/विकास अग्रहरी@sncurjanchal

म्योरपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत सांगोबांध निवासी प्रदुम्न प्रजापति के अनुज पुत्र अभिषेक राज ने सी बी एस ई रिहन्द नगर की 12 वी बोर्ड परीक्षा में 93. फीसदी अंक लेकर कालेज के साथ गांव का नाम रोशन किया है। माध्यम वर्ग जीवन यापन करने वाले अभिषेख ने बताया कि उसने प्रतिदिन कालेज के अलावा 4 घंटे पढ़ाई की और आगे वह बी एस ई की पढ़ाई कर सिविल सेवा में जाने की तमन्ना रखता है। उसने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता और शिक्षकों को देते हुए बताया कि छात्रों को कड़ी मेहनत करनी चाहिए और मन लगन से पढ़ाई करेंगे तो सफलता जरूर मिलेगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal