
बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
सालेनाग,इंजानी,बरवाटोला, चैनपुर समेत अन्य गांवों के ग्रामीणों ने इंडेन गैस एजेंसी पर किया प्रदर्शन।
बभनी।ब्लाक में उज्जवला योजना के तहत ग्रामीणों को निःशुल्क मिलने वाला गैस में बहुत ही घोटाले का मामला सामने आया है। सोमवार को दोपहर करीब एक बजे बभनी गैस सर्विस सेंटर पर ब्लाक क्षेत्र के कई गांवों के ग्रामीणों में महिलाएं पुरुषों ने जमकर प्रदर्शन कर विरोध जताया है । ग्रामीणों का आरोप है कि हम लोगों के खाते में गैस सब्सिडी का पैसा करीब एक साल से आ तो रहा है लेकिन बभनी इंडेन गैस सर्विस सेंटर पर जब चुल्हे,गैस सिलेंडर की मांग करते हैं तो सर्विस सेंटर के संचालक द्वारा हम लोगों को डांटकर भगा दिया जाता है कहां जाता है कि यहां से चले जाओ नहीं तो पुलिस को सूचना कर फंसा दूंगा। सोमवार को दोपहर लगभग दर्जनों महिलाओं पुरूषों ने प्रर्दशन करते हुए कहा कि हम लोगों को गैस नहीं मिल रही है जबकि खाते में पैसा आ रहा है।इस संबंध में गैस सर्विस संचालक से बात करना चाहा लेकिन मोबाइल बंद मिली। ग्रामीणों का कहना है कि जब हम लोग अपने अपने गांव से आधार कार्ड बैंक पासबुक , राशनकार्ड आदि की कागजात दिए हैं तो गैस किसी दुसरे को क्यो दिया गया।यह भारी अनियमितता वितरण में बरती गई है जो जांच का विषय है।प्रर्दशन कर रहे ग्रामीणों में रंजना देवी,मानमती,लैली देवी,हलकनिया देवी, उर्मिला देवी, पन्ना लाल, रामनरेश आदि ने जिलाधिकारी से जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal