रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) स्थानीय थाना क्षेत्र के जरहा गाँव के टोला राजो में रविवार को वन विभाग की सरकारी जमीन पर कब्जा करने के लिए जुगत लगाएं लोगों के बीच आपसी संघर्ष में वासित की मौत हुई थी । ग्रामीणों के अनुसार वासित अपने खेत से सटे लगभग चार विश्वा सरकारी जमीन पर कब्जा करना चाहता था , वन विभाग की उस जमीन पर हमलावर विपक्षियों की भी नजर थी। बताया जाता है कि पहले मृतक पक्ष जोतकोड कर रहा था कि दूसरे पक्ष से गोलबंद लोगों ने मौका देख हमला कर बाजिद को मौत के घाट उतार दिया और इस घटना में एक महिला समेत पाँच अन्य लोग भी घायल हो गए थे। हालांकि कि उच्चाधिकारियो के निर्देश पर हरकत में आई पुलिस ने नामजद पाँच लोगों में से चार लोगो को रविवार शाम तक गिरफ्तार कर मौके से फरार मुख्य अभियुक्त की तलाश में जगह जगह दबिश दे रही है। गौरतलब हो कि इलाके में जमीनी विवाद के कारण अभी तक अनेक गाँवों में कई लोगो की हत्या हो चुकी है बावजूद इस जमीनी विवाद पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के दर्जनों गाँवो में सरकारी जमीनों पर कब्जा अभियान कोई नई बात नही है जो सरहंग किस्म के लोग हैं उनके पास वन विभाग सहित ग्राम समाज की कई कई बीघा बंजर जमीन आज भी जोतकोड की जा रही है। लेकिन प्रशासन सब कुछ जानकर भी मौन साधे है। वर्तमान समय मे बीजपुर , सिरसोती, महुली , रजमिलान , पिंडारी , जरहा , सहित अनेक गाँवो में जमीनी विवाद बरसात में चरम पर है। समय रहते प्रशासन अगर करवाई नही करता है तो कभी भी बड़ी घटना घट सकती है जो प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती होगी।