पुरुषोत्तम चतुर्वेदी की रिपोर्ट

वाराणसी। कोरोना वायरस 19 जनपद में अब अपनी पूरी रफ्तार में हैं। रविवार को रिकार्डतोड़ 60 कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ मिलने के बाद सोमवार की सुबह 11 बजे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोरोना बुलिटेन के अनुसार जनपद में 20 नए कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ पाए गए हैं। इसके साथ ही जनपद में कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ों की संख्या 878 हो गयी है, जिसमे से 438 केस डिस्चार्ज होकर घरों को जा चुके हैं।
रविवार शाम 5 बजे से लेकर सोमवार सुबह 11 बजे तक बीएचयू लैब से प्राप्त 91 कोरोना जांच रिपोर्ट में 20 व्यक्ति कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं। इसी के साथ जनपद में पॉज़िटिव केसों की संख्या 878 पहुँच गयी है। इस समय जनपद में 413 एक्टिव केस हैं।
अभी तक वाराणसी जनपद में 15682 सैम्पल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं, जिसमे से 14152 की रिपोर्ट आ चुकी है। इसमें 878 पॉज़िटिव और 13274 रिपोर्ट निगेटिव निकली है। अभी तक 438 मरीज़ स्वास्थ्य होकर अपने घरों को लौट चुके हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal